Rakesh Tikait On Bharat Bandh: नए कृषि कानूनों के खिलाफ सोमवार को बुलाया गया भारत बंद पूरी तरह से सफल रहा. ये दावा किया है भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने. राकेश टिकैत ने कहा कि हमारे आंदोलन को सिर्फ 3 राज्यों का आंदोलन बताने वाले लोग आंख खोल कर देख लें कि पूरा देश किसानों के साथ खड़ा है. ऐसे लोगों के मुंह पर आज का 'भारत बंद' एक तमाचे की तरह है.
इसके अलावा राकेश टिकैत ने यूपी में गन्ने की बढ़ी MSP को भी किसानों के साथ मजाक बताया, और कहा कि इसके खिलाफ जल्द ही किसान सड़कों पर आंदोलन करेंगे. आपको बता दें कि यूपी की योगी सरकार ने चुनाव से ऐन पहले गन्ने का रेट 325 रुपए से बढ़ाकर 350 रुपए किया है. योगी सरकार के साढ़े चार साल के कार्यकाल में गन्ने का समर्थन मूल्य केवल 35 रुपए बढ़ा है.
ये भी पढ़ें| Kisan Bharat Bandh: किसानों के भारत बंद का इस बार देशभर में दिखा असर, दक्षिण में भी हुआ विरोध प्रदर्शन