तीनों कृषि कानूनों (farm law) का विरोध कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा ने आज शुक्रवार यानी 26 मार्च को भारत बंद (Bharat Band) बुलाया है, और इसका असर भी देखने को मिल रहा है. प्रदर्शनकारियों ने गाजीपुर बॉर्डर (Ghazipur Border) ब्लॉक कर दिया है. अंबाला (Ambala) में प्रदर्शनकारी जीटी रोड और शाहपुर के पास रेल पटरी पर बैठ गए हैं. तस्वीरों में आप देख सकते हैं बिहार (Bihar), उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), हरियाणा (Haryana) और पंजाब (Punjab) में इस बंद का खासा असर देखने को मिल रहा है. खबर है कि बिहार में कई जगहों पर रेल (Rail) रोको अभियान भी चलाया जा रहा है. भारत बंद का असर बाजारों पर भी दिखाई दे सकता है. संयुक्त किसान मोर्चे के मुताबिक भारत बंद आज सुबह 6 बजे से शुरू हो गया जो कि शाम 6 बजे तक जारी रहेगा. यह बंदी किसान आंदोलन के चार महीने पूरे होने पर किए जा रहे हैं.