किसानों ने 8 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया है, इसे लेकर भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि 8 दिसंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक किसान सड़कों को जाम करेंगे. हालांकि इस दौरान एम्बुलेंस, आपातकालीन सेवाएं और छात्रों को इससे बाहर रखा गया है, वहीं शादियों में आने -जाने लोगों को भी किसानों ने राहत दी है. टिकैत ने कहा कि हमारा विरोध शांतिपूर्ण और सांकेतिक है, अगर सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती है तो हम इसे आगे भी जारी रखेंगे। उन्होंने बताया कि बंद को काफी जनसमर्थन मिल रहा है. देश के अन्नदाताओं में कृषि कानूनों को लेकर काफी गुस्सा है. बता दें कि हरियाणा-पंजाब के अलावा उत्तर प्रदेश, दिल्ली, ओडिशा, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, समेत कई राज्यों के किसानों ने भी बंद का समर्थन किया है, इसके अलावा 10 ट्रेड यूनियन भी बंद के समर्थन में आ गई हैं।