लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) का बवाल अभी शांत भी नहीं हुआ था कि राजस्थान के हनुमान गढ़ से (Hanumangarh) प्रदर्शनकारी किसानों के ऊपर लाठीचार्ज का मामला सामने आया है. धान की खरीद में देरी के विरोध में सोमवार को किसान कलेक्ट्रेट पहुंचे थे और प्रदर्शन कर रहे थे, मौके पर मौजूद पुलिस ने पहले गेट बंद कर किसानों को रोकने की कोशिश की, लेकिन फिर भी किसान अंदर पहुंचने में कामयाब रहे. इसके बाद पुलिस ने किसानों पर जमकर लाठीचार्ज किया, जिसमें कुछ किसानों को गंभीर चोटें आई हैं.
किसान नेताओं का आरोप है कि किसानों की संख्या कम थी फिर भी पुलिस भीड़ को संभालने में नाकाम रही और उसने लाठीचार्ज का प्रयोग किया. दरअसल किसान संगठन राज्य सरकार से लगातार धान खरीदी की मांग कर रहे थे, जिसमें देरी के बाद उन्होंने विरोध-प्रदर्शन का सहारा लिया. आपको बता दें कि इससे पहले हरियाणा और पंजाब में भी धान की खरीद को लेकर किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया था, जिसके बाद दोनों राज्यों में सरकार को फैसले पर यूटर्न करना पड़ा