Kisan Andolan: बीते एक साल से ज्यादा समय से चल रहा किसानों का आंदोलन स्थगित हो गया है, किसान नेताओं ने बार बार कहा है कि आंदोलन खत्म नहीं हुआ है ये अभी स्थगित हुआ है. संयुक्त किसान मोर्चा ने गुरुवार को अहम बैठक में सरकार के नए प्रस्ताव पर सहमति जताते हुए इसे अपनी बहुत बड़ी जीत करार दिया और 11 दिसंबर से किसानों की घर वापसी का ऐलान किया.
मोर्चे के नेताओं ने बताया कि 11 दिसंबर से दिल्ली से किसानों की घर वापसी शुरू होगी. 13 दिसंबर को किसान स्वर्ण मंदिर जाकर मत्था टेकेंगे और फिर 15 दिसंबर से पंजाब में आंदोलनरत किसानों की वापसी शुरू होगी.
सरकार के नए प्रस्ताव पर किसान मोर्चा में सहमति बन गई है. इसमें सरकार किसानों पर दर्ज सभी केस तुरंत रद्द करने पर सहमत हो गई है. MSP कमेटी में भी संयुक्त किसान मोर्चा के प्रतिनिथियों के ही रहने पर सहमति बन गई है तो मुआवजे पर भी सरकार मान गई है. बिजली बिल और दूसरे मुद्दों पर भी बात काफी हद तक बन गई है.
हालांकि किसान नेताओं ने कहा है कि वो सरकार के वादों पर नजर रखेंगे और फिर 15 जनवरी को दिल्ली में संयुक्त किसान मोर्चा की एक बार फिर तमाम चीजों पर समीक्षा बैठक होगी.
आपको फिर बता दें कि किसान नेताओं ने बार बार कहा है कि आंदोलन समाप्त नहीं हुआ है, बल्कि इसे हमने स्थगित किया है. क्योंकि MSP का मामला अभी सॉल्व नहीं हुआ है, लखीमपुर खीरी मामले में इंसाफ नहीं हुआ है. इसके अलावा और मामलों तथा सरकार के वादों पर किसानों की नजर रहेगी और आगे फैसला उसी के मुताबिक होगा.