देश आज अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस (75th Independene Day) मना रहा है तो कृषि कानूनों के खिलाफ़ प्रदर्शन कर रहे अन्नदाता आज के दिन को 'किसान मज़दूरी आजादी संग्राम दिवस के तौर पर मना रहे हैं. संयुक्त मोर्चा ने इसे लेकर देश के सभी किसानों से अपील की है, इसी के मद्देनज़र देश भर के किसान प्रखंड और तहसील स्तर पर इस तिरंगा रैली निकालेंगे. हालांकि किसानों ने कहा है इस बार दिल्ली में प्रवेश करने की योजना नहीं है. किसान अपने ट्रैक्टर, मोटर साइकिल और बैलगाड़ी वगैरह लेकर घरों से निकलेंगे और ब्लॉक, तहसील और ज़िला मुख्यालयों की ओर कूच करेंगे, इस दौरान सभी के वाहनों पर तिरंगा लगा होगा.
आपको बता दें कि कृषि कानूनों को लेकर हजारों किसान अभी भी दिल्ली की सीमाओं पर डटे हैं और ये उनके धरने का नवां महीना है.