कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पंजाब-हरियाणा के हजारों किसानों के समर्थन में यूपी के किसान भी सड़क पर उतरे हैं. भाकियू के बैनर तले ये किसान गाजियाबाद बॉर्डर से दिल्ली में आने की जिद पर अड़े हैं. किसानों ने गाजीपुर-गाजियाबाद बार्डर पर ही रात बिताई. इस दौरान कुछ किसान गाना गाते दिखे तो कुछ किसान अलाव तापते दिखे. प्रदर्शन कर रहे किसान मनोरंजन का सामान साथ लाए हैं. यह नजारा दिल्ली यूपी की सीमा गाजीपुर बॉर्डर का है.