नए कृषि कानूनों (Agriculture Laws) के खिलाफ करीब एक साल से चल रहे किसान आंदलोन (Farmers Protest) के बीच बुधवार को सिंघु बॉर्डर (Singhu Border) पर एक किसन ने फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली. कुंडली थाना पुलिस (Kundli Thana Police) ने शव को कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
बताया जा रहा है कि आत्महत्या करनेवाले किसान का नाम गुरप्रीत सिंह है और वो फ़तेहगढ़ साहिब ज़िले का रहने वाला था. फिलहाल खुदकुशी के पीछे के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है.
बता दें कि केंद्र के नए कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर यूपी, पंजाब और हरियाणा के किसान पिछले एक साल से दिल्ली के गाज़ीपुर, टिकरी और सिंघु बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे हैं.