नए कृषि कानूनो को लेकर किसानों के विरोध प्रदर्शन ( Farmers' Protest) पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) के सवाल और इस मुद्दे पर जल्द होनेवाली सुनवाई के बीच किसान संगठन आंदोलन तेज करने की तैयारी में हैं. किसान संगठनों ने इसी हफ्ते सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई से पहले 'चलो दिल्ली' (Chalo Delhi) का नारा बुलंद किया है. किसान नेताओं ने पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों के प्रदर्शनकारियों से दिल्ली की सीमाओं पर अधिक से अधिक संख्या में आंदोलन में शामिल होने का आग्रह किया है. दरअसल, इस महीने की शुरुआत में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि वह इस गुरुवार जांच करेगा कि क्या किसानों को सड़कों पर उतरने और विरोध करने का अधिकार है. वो भी तब जब मामला कोर्ट में विचाराधीन है.
इससे पहले राजस्थान के एक किसान समूह ने जंतर मंतर पर 200 किसानों के साथ "सत्याग्रह" शुरू करने की अनुमति के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. जिसपर कोर्ट ने कहा, कि जब आप पहले ही कानून को चुनौती दे चुके हैं तो आपको विरोध करने की अनुमति कैसे दी जा सकती है? आप अदालत में आते और फिर बाहर भी विरोध करते हैं? साथ ही पूछा कि "जब सरकार पहले ही कह चुकी है कि वह अभी कानूनों को लागू नहीं कर रही है और सुप्रीम कोर्ट से इस पर रोक है, तो आप विरोध क्यों कर रहे हैं?