Farmer protest: केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों (farm law) के विरोध में शुरू हुए किसान आंदोलन को एक साल पूरे हो गए. इस मौके पर राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने कहा कि इसे खत्म करने का अभी कोई प्लान नहीं है. किसान नेता टिकैत ने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी MSP को लेकर कानून और सरकार किसानों के शहीद होने पर बात नहीं करती तब तक आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि सरकार ने तीनों 'काले कानूनों' को वापस लेने की घोषणा भले ही कर दी है, लेकिन MSP समेत कई अन्य मुद्दे पर सरकार ने मौन धारण किया हुआ है. सरकार इस मुद्दों पर किसानों से कोई बात नहीं कर रही है.
यह भी पढ़ें: Farmer Protest: आंदोलन के एक साल होने पर महापंचायत, टीकरी, सिंघु और गाजीपुर में जुटे लाखों किसान
राकेश टिकैत ने कहा कि जब तक संसद का सत्र चलेगा तब तक सरकार के पास सोचने और समझने का समय है. आगे आंदोलन कैसे चलाना है उसका फैसला हम संसद चलने पर लेंगे. उन्होंने कहा कि आंदोलन की रूपरेखा क्या होगी उसका फैसला भी 27 नवंबर को हाने वाली संयुक्त किसान मौर्चा की बैठक में होगा.