Farmers Protest: पंजाब में राजनीतिक नेताओं के खिलाफ किसानों का गुस्सा कम होने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को जालंधर (Jalandhar) में शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल (Sukhbir Singh Badal) को एक बार फिर किसानों के गुस्से का सामना करना पड़ा. बादल के दौरे का विरोध कर रहे किसानो ने यहां उनकी गाड़ी पर जूता फेंक अपना विरोध जताया. जिस समय जूता फेंका गया उस समय बादल गाड़ी में ही मौजूद थे लेकिन ये उनकी गाड़ी से टकरा कर सड़क पर गिर गया. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद था.
CBI डायरेक्टर सुबोध जायसवाल को पूछताछ का नोटिस, 14 अक्टूबर को मुंबई साइबर सेल ने बुलाया
वहीं हरसिमरत कौर बादल (Harsimrat Kaur Badal) ने केंद्र सरकार पर लखीमपुर के दोषियों को बचाने का आरोप लगते हुए मांग की है कि सरकार जल्द से जल्द अजय मिश्रा का इस्तीफा ले और उनके बेटे आशीष मिश्रा को गिरफ्तार किया जाए.