दिल्ली के टिकरी बॉर्डर के पास हरियाणा के बहादुरगढ़ (Bahadurgarh of Haryana) में एक तेज रफ्तार ट्रक ने छह महिला आंदोलनकरी किसानों (women farmers) को कुचल दिया है. जिसमें तीन महिलाओं की मौत हो गई जबकि तीन और बुरी तरह से घायल हैं. ये हादसा किसानों के प्रदर्शन स्थल (farmers' demonstration site) के पास ही हुआ है. जिस वक्त इस बेकाबू ट्रक ने उन्हें कुचला वे महिलाएं डिवाइडर के पास ऑटो का इंतजार कर रही थीं.
ये भी पढ़ें: नई पार्टी बनाएंगे Amarinder Singh, कहा- BJP का साथ लेंगे, अकालियों के लिए दरवाजे बंद
मरने वाली सभी महिलाएं किसान आंदोलन (farmers movement) में शामिल थी. वे पंजाब के मानसा जिले की रहने वाली थी. हादसा झज्जर रोड पर फ्लाईओवर के नीचे तब हुआ जब ये किसान रोटेशन के तहत अपने घर वापस जा रही थीं. उन्हें ऑटो में बैठकर रेलवे स्टेशन जाना था. उधर ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है. ट्रक में मिटी भरी थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बता दें कि यूपी के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में भी किसानों के प्रदर्शन के दौरान एसयूवी गाड़ी ने किसानों को कुचल दिया था. जिसमें चार किसानों की मौत हो गई थी. इसके बाद भड़की हिंसा में चार और लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले में अब तक केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा समेत दस लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.