आखिरकार पंजाब और हरियाणा में धान की खरीद( Paddy Procurement)को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों को बड़ी राहत मिली है. दोनों राज्यों में धान की खरीद अब तीन अक्टूबर यानि रविवार से शुरू होगी. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को इस सिलसिले में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे से मुलाकात की थी, जिसके बाद खरीद की नई तारीख की घोषणा की गई.
दरअसल इस बार धान की खरीद की तारीख को आगे बढ़ाकर 11 अक्टूबर कर दिया गया था, जबकि पहले ये एक अक्टूबर से ही होनी थी, जिसकी वजह से किसान नाराज़ हो गए थे और शनिवार को दिन भर किसानों का विरोध- प्रदर्शन देखने को मिला, प्रदर्शनकारी किसानों ने करनाल में सीएम खट्टर के आवास की घेराबंदी की भी कोशिश की थी जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया था.