Farmers Protest: किसानों की तरफ से आंदोलन स्थगित किए जाने के ऐलान के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. राहुल गांधी ने एक बार फिर से आंदोलन में शहीद अन्नदाताओं को याद करते हुए अपने ट्वीट के साथ एक वीडियो भी शेयर किया. राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा- 'अपना देश महान है, यहाँ सत्याग्रही किसान है! सत्य की इस जीत में हम शहीद अन्नदाताओं को भी याद करते हैं।' राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में #FarmersProtest #SatyaKiJeet का इस्तेमाल किया है.
राहुल गांधी ने जो 33 सेकेंड का वीडियो शेयर किया है उसमें किसान आंदोलन के दौरान की फोटो दिखाते हुए लिखा गया है कि 'किसानों के सत्याग्रह को सलाम!, विजय सत्य की होनी थी, हुई है...लेकिन अभी संघर्ष बाकी है... MSP भी लेके रहेंगे... अन्याय अब नहीं सहेंगे... साथ हैं, साथ रहेंगे... जय किसान!'
बता दें कि गुरुवार को किसानों ने अपना ऐतिहासिक आंदोलन दिल्ली की सीमाओं पर स्थगित करने की घोषणा की. संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने मोदी सरकार के प्रस्ताव पर चर्चा के बाद कहा कि 11 दिसंबर को दिल्ली की सीमाओं वाले विरोध स्थलों से घर लौट जाएंगे..