प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तीनों विवादित कृषि कानून वापस लेने के ऐलान के बावजूद किसान संगठनों के तेवर नरम नहीं पड़े हैं. भारतीय किसान यूनियन (Bharatiya Kisan Union) के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने ऐलान किया है कि 29 नवंबर को किसान 60 ट्रैक्टरों के साथ मार्च करते हुए संसद जाएंगे. संसद का शीतकालीन सत्र भी 29 नवंबर से ही शुरु हो रहा है.
टिकैत ने गाजियाबाद में पत्रकारों से कहा कि ट्रैक्टर रैली के आयोजन को लेकर तैयारियां चल रही हैं. इसमें दिल्ली के आसपास के हजारों किसानों के आने की उम्मीद है. हमारी सारी मांगों के पूरा होने तक चलेगा ये आंदोलन चलता रहेगा. टिकैत ने ये ऐलान ऐसे वक्त किया है जब मोदी कैबिनेट कानूनों को वापस लेने के मसौदे पर मुहर लगाने वाली है.
उधर किसान मोर्चा ने अपने बयान में कहा है कि अंतरराष्ट्रीय किसान संगठनों द्वारा भी दुनिया भर में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. 26 नवंबर को दोपहर 12 से 2 बजे लंदन (London) में, 30 नवंबर को फ्रांस के पेरिस में विरोध प्रदर्शन और 4 दिसंबर को कैलिफोर्निया में एक कार रैली का आयोजन किया जा रहा है. इसके अलावा भी कई देशों में मांगों के समर्थन में कार्यक्रम आयोजित होंगे.
ये भी पढ़ें| Arvind Kejriwal का ऐलान, पार्टी पंजाब में कांग्रेस-BJP से पहले करेगी CM उम्मीदवार के नाम की घोषणा