सरकार और किसान संगठन के बीच कृषि कानूनों (Farm Law) के मसले पर जारी तल्खी बढ़ती जा रही है. अब धान की खरीद को लेकर किसान संगठनों ने हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार (Farmers on cm Khattar) को सीधी चेतावनी दी है. किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी (Gurnam Singh Chadhuni) ने अगर 2 अक्टूबर से धान फसल की खरीद शुरू नहीं हुई तो सत्ताधारी नेताओं का कुत्ता भी घर से बाहर नहीं निकल पाएगा. एक वीडियो जारी कर गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने कहा कि,
UP Election: हफ्ते में 5 दिन लखनऊ में रहेंगी Priyanka Gandhi, चुनावी तैयारियों को देंगी धार
मंडियों में फसलों का ढेर लगा है, बारिश की वजह से कई फसलें खराब भी हुई हैं. उन्होंने आगे कहा कि, इस सरकार ने पहले एक तारीख से खरीद की बात कही थी, लेकिन अब इसे आगे बढ़ाकर 11 तारीख कर दिया गया है. जिसके कारण किसानों में गुस्सा (Angry Farmers) है. चढ़ूनी ने कहा कि हमारा आंदोलन जारी है, तब सरकार मनमानी कर फसल खरीद में देरी कर रही है और अलग-अलग शर्तें लगा रही है. यानी खेत में भी फसल खराब होगी और मंडी में भी नहीं बिक्री होगी.