किसान नेता राकेश टिकैत ने गुरुवार को गाजीपुर प्रदर्शन स्थल पर किसान आंदोलन में मारे गए किसानों की याद में खास दिवाली मनाई. खास बात ये है कि इस दौरान आंदोलनकारी किसानों ने ड्यूटी निभाते हुए शहीद सैनिकों के लिए भी दिए जलाए.
वहीं राकेश टिकैत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि किसानों ने सरकार को 26 नवंबर तक का अल्टीमेटम दिया है, उन्होंने यह भी आगाह किया कि किसान अपने ट्रैक्टरों के साथ दो घंटे के स्टैंडबाय मोड पर हैं. हालांकि टिकैत ने यहां यह भी कहा कि अगर सरकारें 5 साल चल सकती हैं, तो विरोध भी 5 साल तक चल सकता है.