गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर रैली निकालने को लेकर किसान नेताओं और दिल्ली पुलिस के बीच हुई बैठक बेनतीजा रही. किसान दिल्ली में रिंग रोड पर ट्रैक्टर रैली निकालने पर अड़े हैं जबकि दिल्ली पुलिस ने किसानों को केएमपी एक्सप्रेस वे पर छोटी रैली निकालने का ऑप्शन दिया है. पुलिस का कहना है कि 26 जनवरी के मद्देनजर इसकी इजाजत नहीं दे सकते. हालांकि किसानों ने पुलिस के ऑफर को ठुकरा दिया है. बैठक खत्म होने के बाद किसान नेताओं ने कहा कि अब वे किसान संगठनों की बैठक कर अंतिम फैसला लेंगे. योगेंद्र यादव कहा है कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर रैली होगी.