Lakhimpur Kheri: लखीमपुर में हुए बवाल के मुद्दे पर अब किसानों के बाद आरएसएस (RSS) से जुड़े किसान संगठन ने भी सरकार को नसीहत दी है. दरअसल भारतीय किसान संघ (Indian Farmer Union) ने कहा है कि अगर इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच नहीं हुई तो सरकार को इसका खामियाजा भुगतना होगा.
किसान संघ के राष्ट्रीय महामंत्री बद्री नारायण चौधरी ने कहा कि सरकार चाहे तो मंत्री अजय मिश्रा की छुट्टी भी कर सकती है, लेकिन ये सरकार को सोचना है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि सरकार को दाग से बचना है तो पहले से सतर्क रहे.
गौरतलब है कि 3 अक्टूबर को सड़क पर आंदोलन कर रहे किसानों को स्थानीय सांसद और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा की गाड़ी ने रौंद दिया था...जिसमें 4 किसानों की मौत हो गई थी. इस मामले में उनके बेटे आशीष मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.