Captain meets Amit Shah: दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री से लंबे समय से जारी किसान आंदोलन को लेकर चर्चा की और अपील की के वो इस विवाद का जल्द से जल्द हल निकालें. अपने ट्वीट में कैप्टन ने आगे लिखा कि उन्होंने गृह मंत्री को कृषि कानून वापस लेने और MSP पर गारंटी देने का सुझाव दिया. साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की के वो पंजाब में फसल विविधीकरण यानी Crop Diversification को बढ़ावा देने का काम करे.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो करीब साल भर से सड़कों पर बैठे किसानों और मोदी सरकार के बीच कैप्टन एक पुल का काम कर सकते हैं. अधिकतर किसान चाहते हैं कि सरकार नरम पड़े ताकि वो भी अपना आंदोलन समाप्त कर खेत संभाल सकें. वहीं सरकार का इरादा भी अब किसी ऐसे व्यक्ति के मार्फ़त बातचीत को आगे बढ़ाने का हो सकता है जिस पर किसानों का विश्वास हो. इस रोल में कैप्टन फिट बैठते हैं और संभव है कि अब उनके जरिए ही इस विवाद का निपटारा हो जाए.
ये भी पढ़ें| Captain meets Shah: दिल्ली में अमित शाह से मिले अमरिंदर सिंह, पंजाब में बन सकते हैं नए समीकरण