कृषि कानूनों के खिलाफ़ आंदोलन कर रहे किसानों ने सरकार पर दमनकारी रवैया अपनाने का आरोप लगाया.रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए किसानों ने NIA की ओर से की जा रही कार्रवाई की मुखालफत करते हुए कानूनी लड़ाई लड़ने की बात कही. साथ ही किसानों ने ये साफ किया कि ट्रैक्टर परेड को वापस नहीं लिया जाएगा, हालांकि ये दिल्ली के आउटर रिंग पर आयोजित होगी और इस शांतिपूर्ण परेड के चलते गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में कोई बाधा पैदा नहीं होगी.