नए कृषि कानूनों के खिलाफ महीनों से आंदोलन कर रहे किसान 14 फरवरी को कैंडल मार्च निकालेंगे. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने देश के किसानों से शाम सात बजे पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कैंडल मार्च निकालने की अपील की है. बीकेयू ने ट्वीट कर वैलेंटाइन डे को ना और शहीदों को सम्मान देने की अपील की है. इसके साथ ही गाजीपुर बॉर्डर पर किसान मोर्चा के नेताओं ने एक बार फिर तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग, और आंदोलन तेज करने की बात कहते हुए 18 फरवरी को दोपहर 12 से चार बजे तक रेल रोकने का एलान किया है.