किसानों की तैयारी 26 जनवरी को प्रस्तावित अपनी परेड को हर लिहाज से भव्य और आकर्षक बनाने की है. इसी के चलते किसान संगठन राजपथ पर निकलने वाली परेड की ही तरह झांकी निकालने पर भी विचार कर रहे हैं. इन झांकियों में खेती उपकरणों को प्रदर्शित किया जाएगा ताकि किसान सम्मान को बढ़ाया जा सके. इसके अलावा किसानों की तरफ से मार्च पास्ट की भी योजना है. तय किया गया कि ट्रैक्टर परेड को नियंत्रित करने के लिए किसान अपने प्रशिक्षित कार्यकर्ताओं की तैनाती करेंगे. शुक्रवार को हुई बैठक में किसान आंदोलन के झंडे पर भी किसान नेताओं का विशेष फोकस रहा. प्रदर्शनकारी किसान नेताओं ने तय कि 26 जनवरी को होने वाली ट्रैक्टर परेड के दौरान आंदोलन में शामिल हर किसान के पास आंदोलन का झंडा रहेगा.