जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला (NC Leader Farooq Abdullah) ने घाटी में हो रही अतंकी हमले और हत्या की घटनाओं को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि कश्मीर कभी भी पाकिस्तान (Pakistan) नहीं बनेगा. ये भारत का हिस्सा है और हमेशा रहेगा. चाहे उन्हें इसके लिए गोली मार दी जाए. बीते दिनों आतंकियों द्वारा मारे गए सुपिंदर कौर को श्रद्धांजलि देने के लिए एक गुरुद्वारे में आयोजित शोकसभा को संबोधित करते हुए अब्दुल्ला ने ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि कश्मीर के लोगों को साहसी बनना पड़ेगा और मिलकर हत्यारों से लड़ना होगा.
ये भी पढ़ें: Punjab: BSF को एक्सट्रा पावर दिए जाने पर विरोध, CM चन्नी बोले- संघीय ढांचे पर सीधा हमला
इस दौरान उन्होंने कौर की हत्या पर दुख जताया और कहा कि 1990 के दशक में जब कई लोग डर की वजह से घाटी छोड़कर चले गये थे तब भी सिख समुदाय ने कश्मीर को नहीं छोड़ा था. हालांकि अब्दुल्ला ने इसके साथ ये भी कहा कि भारत में नफरत का तूफान चल रहा है और मुस्लिम, हिंदू और सिख समुदायों को बांटा जा रहा है. बांटने की इस राजनीति को रोकना होगा, वरना भारत नहीं बचेगा.