उत्तर प्रदेश की फर्रुखाबाद (Farrukhabad Jail) जिला जेल में एक कैदी की मौत के बाद बवाल हो गया. दरअसल हत्या के केस में उम्र कैद काट रहे संदीप यादव को डेंगू हुआ था. बाद में हालत बिगड़ने पर उसे सैफई रेफर किया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत (Prisoner Death) हो गई. जैसे ही ये जानकारी बाकी बंदियों को मिली तो उन्होंने भारी हंगामा काट (Huge Ruckus In Jail) दिया और जेल को हाईजैक कर लिया. इस दौरान भड़के कैदियों ने जमकर पथराव किया और कई बैरक में आग लगा दी
इतना ही नहीं, सूचना मिलते ही जेल और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा तो कैदियों ने जेलर और दूसरे पुलिसकर्मियों पर भी हमला कर दिया, डिप्टी जेलर को बंधक भी बना लिया गया. इस दौरान हालात को काबू करने के लिए फायरिंग (Firing In Jail) की गई. इस हमले में 30 पुलिसकर्मी समेत कई कैदी भी घायल हुए हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.
जेल प्रशासन ने कड़ी मशक्कत के बाद जैसे-तैसे हालात पर काबू पाया. बंदियों का आरोप है कि संदीप को समय से इलाज नहीं मिला, इसलिए उसकी मौत हुई. वहीं बवाल काटने वाले कैदियों पर एफआईआर दर्ज कराए जाने की बात की जा रही है.
ये भी पढ़ें| Money Laundering: बॉम्बे HC से अनिल देशमुख को झटका, 12 नवंबर तक ED की हिरासत में भेजा