दुनिया के कुछ देशों में कोरोना वायरस (Coronavirus) का नया और खतरनाक स्वरूप सामने आने से केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) भी अलर्ट मोड में आ गया है.
मंत्रालय के मुताबिक नए वेरिएंट B.1.1.529 को लेकर बेहद सावधान रहने की जरुरत है क्योंकि इसमें असामान्य रूप से बड़ी संख्या में म्यूटेशन होता है. केंद्र ने दक्षिण अफ्रीका, हांगकांग और बोत्सवाना से आने वाले सभी भारतीय व अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की कड़ी जांच और परीक्षण की सलाह दी है.
ये भी पढ़ें: Corona: कर्नाटक के मेडिकल कॉलेज में कोरोना विस्फोट, टेस्टिंग कम होने पर केंद्र ने 13 राज्यों को लिखा खत
सरकार ने कहा है कि इन देशों से आने वाले लोगों की टेस्टिंग सघन तरीके से की जाए और अगर उनमें से कोई ट्रैवलर पॉजिटिव निकल रहा हो तो उसका सैंपल INSACOG जीनोम सीक्वेंसिंग लेबोरेटरी को भेजा जाए.
वैसे देश में लगातार दूसरे दिन नौ हजार से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. इस दौरान 396 मरीजों की मौत हुई है. केरल में सबसे ज्यादा 4,280 नए मामले आए हैं, जबकि 35 लोगों की मौत हुई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि पिछले एक दिन में 10,264 मरीजों के स्वस्थ होने से सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 1,09,940 पर आ चुकी है. टीकाकरण की बात करें तो देश में अब तक 119 करोड़ लोगों को टीका लगाया जा चुका है.