भारत में सड़कों पर चलने वाली गाड़ियों में 50 फीसदी से ज्यादा का इंश्योरेंस नहीं है. ये खुलासा हुआ है इंश्योरेंस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो की एक रिपोर्ट में. मोटर व्हीकल एक्ट के तहत गाड़ी का इंश्योरेंस करवाना अनिवार्य है ऐसे में ये रिपोर्ट अपने आप में चौंकाने वाली है. रिपोर्ट के मुताबिक मार्च 2019 तक देश में 23.12 करोड़ गाड़ियों यानी 57 फीसदी का इंश्योरेंस नहीं था और मार्च 2018 तक 21.11 करोड़ यानी 54 फीसदी गाड़ियों का इंश्योरेंस नहीं था. इनमें बड़ी संख्या दुपहिया वाहनों की है जिसमें 66 फीसदी का इंश्योरेंस नहीं था. बता दें कि इंश्योरेस रेगुलेटर IRDAI ने अभी मार्च 2020 की रिपोर्ट जारी नहीं की है.