Cabinet Meeting: केंद्र सरकार ने Corona Third Wave से निपटने के लिए कमर कस ली है. गुरुवार को कैबिनेट ब्रीफिंग के दौरान नए बनाए गए हेल्थ मिनिस्टर मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) ने पत्रकारों को बताया कि भविष्य में महामारी से निपटने के लिए 23 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. ये रकम स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने और तीसरी लहर से पहले जरूरी आधारभूत ढांचा तैयार करने के लिए खर्च की जाएगी.
स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक इस पैसे का उपयोग केंद्र और राज्य सरकारें संयुक्त रूप से करेंगी. एक अनुमान के आधार पर उन्होंने बताया कि देश में कोरोना की संभावित तीसरी लहर से पहले 9 महीने का समय है और सरकार इस समय का पूरी गंभीरता के साथ उपयोग करेगी.