Fight against Corona में एक कदम और आगे बढ़ाते हुए भारत सरकार ने देश में रह रहे विदेशी नागरिकों को भी कोरोना वैक्सीन लगवाने की अनुमति दे दी है. सरकार के इस ऐलान के बाद देश में रह रहे विदेश नागरिक Co-Win पर खुद को रजिस्टर कर पाएंगे और वैक्सीन ले सकेंगे. अब तक विदेशियों के लिए टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध नहीं थी.
सरकार की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक विदेशी नागरिक पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए अपने पासपोर्ट का इस्तेमाल आईडी के रूप में कर सकते हैं और इसके बाद वैक्सीन लेने की प्रक्रिया को आगे बढ़ा सकते हैं. जारी आदेश के अनुसार एक बार जैसे ही वह इस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा लेंगे, उन्हें वैक्सीनेशन के लिए स्लॉट मिल जाएगा.