Tussle between Assam and Mizoram: उत्तर पूर्व के दो राज्यों के बीच कायम विवाद फिलहाल थमता नजर नहीं आ रहा है. मिजोरम पुलिस (Mizoram Police) ने कोलासिब जिले के वैरेंगते नगर के बाहरी हिस्से में हुई हिंसा के मामले में असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा (Himanta Biswa Sarma) समेत असम पुलिस के चार वरिष्ठ अधिकारियों और दो अन्य अफसरों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज किए हैं. इन लोगों के खिलाफ ये मामले हत्या का प्रयास और आपराधिक साजिश समेत विभिन्न धाराओं में दर्ज किये गए हैं.
कार्यवाही केवल मिजोरम की ही तरफ से नहीं हुई है. असम पुलिस ने भी कोलासिब जिले के पुलिस अधीक्षक और उपायुक्त समेत मिजोरम सरकार के छह अधिकारियों को धोलाई पुलिस थाने में सोमवार को पेश होने के लिए समन किया है. इतना ही नहीं कछार जिले की DC कीर्ति जल्ली ने ऐसा दावा किया है कि मिजोरम पुलिस की तरफ से स्थानीय नागरिको में हथियार और गोला बारूद बांटा गया है और जिन लोगों को ये हथियार मिले हैं उनमें से कई पहले आतंकी भी रह चुके हैं.