Sambit Patra & Kejriwal: दिल्ली की अदालत ने बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया है. पात्रा पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का डॉक्टर्ड वीडियो (Doctored Video) यानि फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का आरोप है.
इसी साल जनवरी महीने में आम आदमी पार्टी (AAP) ने संबित पात्रा के खिलाफ इस मामले में दिल्ली पुलिस को शिकायत दी थी. जिसमें पात्रा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा गया था कि, इस डॉक्टर्ड वीडियो के जरिए सीएम केजरीवाल की छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई है.
बता दें कि संबित पात्रा ने 30 जनवरी को अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो पोस्ट की थी, जिसमें अरविंद केजरीवाल को केंद्र के नए कृषि कानूनों की तारीफ करते हुए दिखाया गया था. वीडियो में केजरीवाल इन कानूनों को क्रांतिकारी कदम बता रहे थे, जिसके बाद AAP ने इस वीडियो को गलत और भ्रामक बताते हुए शिकायत की थी.