मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) के कमला नेहरू हॉस्पिटल (Kamala Nehru Hospital) में दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां चिल्ड्रेन वार्ड में आग लगने से 4 बच्चों की मौत हो गई. इसमें कई बच्चे झुलस भी गए हैं. हालांकि, उन्हें दूसरे वार्ड में सुरक्षित शिफ्ट कर लिया गया. वहीं, शुरुआती जांच में आग के पीछे शॉर्ट सर्किट को मुख्य वजह बताया जा रहा है. आग की ख़बर लगते ही दमकल की 12 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.
सीएम शिवराज चौहान (Shivraj Chauhan) ने ट्वीट कर हादसे पर दुख जताया और मामले की हाईलेवल जांच के आदेश दिए हैं. इस दौरान, प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Vishwas Sarang) ने अस्पताल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि हॉस्पिटल के तीसरे फ्लोर पर जिस वार्ड में आग लगी थी, वहां 40 बच्चे भर्ती थे. जिनमें से 36 को बचा लिया गया है. मंत्री ने फौरी राहत देते हुए प्रत्येक मृतक के माता-पिता को मुआवजे के तौर पर 4-4 लाख की सहायता राशि देने का ऐलान किया.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में Air Pollution को कम करने की कवायद तेज, केजरीवाल सरकार ले रही एंटी स्मॉग गन का सहारा