ब्रिटेन, ब्राजील और पुर्तगाल जैसे देशों के बाद अब भारत में भी कोरोना के दोहरे संक्रमण (Corona Double Variant) का पहला मामला सामने आया है. असम के डिब्रूगढ़ में एक महिला डॉक्टर कोरोना के 2 वेरिएंट से संक्रमित पाई गई हैं.
महिला में अल्फा और डेल्टा दोनों वेरिएंट (Alpha and Delta Variants) पाए गए हैं. वो भी कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बावजूद, उन्होंने एक महीने पहले कोरोना की दूसरी डोज ली थी.
हालांकि उनमें संक्रमण के हल्के लक्षण थे और बिना अस्पताल में भर्ती हुए वह ठीक भी हो गईं. डॉक्टरों के मुताबिक महिला के पति कोरोना के ‘अल्फा’ स्वरूप से संक्रमित हुए थे.
विशेषज्ञों के मुताबिक, कोरोना के 2 वेरिएंट से संक्रमित होने का मतलब है कि व्यक्ति पर वायरस के दो वेरिएंट ने एक साथ अटैक किया हो. दूसरे शब्दों में कहें तो एक वेरिएंट से संक्रमित होने के बाद एंटीबॉडी विकसित होने से ही पहले ही यानी 2-3 दिनों के अंदर ही व्यक्ति वायरस के दूसरे स्वरूप से संक्रमित हो जाता है.
हालांकि, देश के ज्यादातर इलाकों में कोरोना की दूसरी लहर का कहर कम हुआ है. लेकिन असम में कोरोना की मार पिछले कुछ दिनों में बढ़ गई है. करीब दो सप्ताह से राज्य में रोजाना लगभग 2000 नए मामले सामने आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Hajj 2021: कोरोना के साए में शुरू हुआ हज, हाजियों ने दुनिया से कोरोना के खात्मे की मांगी दुआ