कोरोना संकट के बीच देशवासियों के लिए राहत की एक खबर आई है. रूस से एक विमान स्पूतनिक-वी वैक्सीन (Sputnik-V vaccine) लेकर हैदराबाद पहुंचा. पहली खेप में रूस से इस वैक्सीन की डेढ़ लाख खुराक आई हैं. इसके बाद मई के मध्य और अंत तक स्पूतनिक-वी वैक्सीन की 30 लाख खुराक और जून तक 50 लाख खुराक आएगी. भारत में रूस के राजदूत एन कुदाशेव ने कहा कि कोरोनावायरस(Coronavirus News Update) के खिलाफ जंग में दोनों देश एकजुट होकर लड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं. बता दें कि स्पूतनिक वैक्सीन को भारत में डॉ. रेड्डीज़ लैबोरेटरीज़ तैयार करेगी. कंपनी के सीईओ दीपक सपरा ने कहा है कि भारत में 6 अलग अलग यूनिट्स में वैक्सीन बनाई जाएगी और भारत में उत्पादन शुरू होने के बाद रूस से वैक्सीन को मंगवाना बंद कर दिया जाएगा.