राजधानी दिल्ली में भी अब कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) का पहला मामला सामने आया है. नए वेरिएंट से संक्रमित ये शख्स तंजानिया से लौटा था. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि अब तक कुल 17 लोग जो विदेश से आए थे और कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, उन्हें LNJP अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें- शिक्षक भर्ती: लखनऊ में अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज...वरुण का सवाल, आपके बच्चे होते तो यही व्यवहार होता?
ओमिक्रॉन के इस नए मरीज के साथ ही अब देश में नए वेरिएंट से संक्रमितों की कुल संख्या 5 हो गई है. इनमें से दो मामले कर्नाटक, एक गुजरात और एक महाराष्ट्र से आए हैं और अब पांचवा केस दिल्ली में मिला है.