उत्तराखंड में सीजन की पहली बर्फबारी के बाद पहाड़ बर्फ की सफेद चादर से ढंक गए हैं. पहाड़ों की चोटियां चांदी की तरह चमकने लगी हैं. बर्फ की सफेद चादर ने पहाड़ों को अपने आगोश में ले लिया है. केदारनाथ की पहाड़ियों पर भी बर्फबारी के बाद का नजारा देखते ही बन रहा है.
वहीं, बदरीनाथ और आसपास के इलाकों में भी पहली बर्फबारी के बाद मौसम सुहाना हो गया. यहां कुछ लोग इस नजारे को अपने कैमरों में कैद करते दिखाई दिए.
उधर, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में भी बर्फबारी शुरू हो गई है. यहां मंदिर परिसर के अंदर भी श्रद्धालुओं को चारों तरफ बर्फ ही बर्फ दिखाई दी.
हालांकि इन खूबसूरत वादियों को देखकर आप अभी उत्तराखंड का टूर प्लान ना करें. क्योंकि बर्फबारी के साथ-साथ यहां कई जिलों में भारी बारिश मुसीबत बढ़ा रही है. जिसकी वजह से बदरीनाथ यात्रा के अलावा कई रास्तों को बंद किया गया है.
ये भी पढ़ें| Maharashtra: कल्याण की जेल में 20 कैदी मिले कोरोना संक्रमित, ठाणे के अस्पताल में कराए गए भर्ती