राजपथ पर भारतीय सेना तो हर साल अपना दम खम दिखाती ही है लेकिन इस बार की खासियत ये रही कि बांग्लादेश की सशस्त्र सेनाओं के 122 जवानों के मार्चिंग दस्ते ने अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई. इस दस्ते का नेतृत्व लेफ्टिनेंट कर्नल अबु मोहम्मद शाहनूर शावोन औ उनके डिप्टी लेफ्टिनेंट फरहान इशराफ ने किया. इस दस्ते में बांग्लादेश की तीनों सेनाओं के जवान थे.