राजस्थान के बाड़मेर-जोधपुर हाईवे (Rajasthan's Barmer) पर बुधवार को एक निजी बस और टैंकर की भीषण टक्कर (collision) हुई. हादसे के बाद बस में लगी आग में 11 लोग जिंदा जल गए. हादसे में कई लोग घायल (several injured) भी हुए हैं जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हादसा बाड़मेर जिले के पचपद्रा में हुआ. बताया जा रहा है कि हाईवे पर गलत दिशा से आ रहे टैँकर ने बस में टक्कर मार दी, जिससे दोनों वाहनों में आग लग गई. हादसे के वक्त बस में 25 लोग सवार थे और टक्कर के बाद आग लगते ही बस में भगदड़ सी मच गई, कुछ लोग बस की खिड़की तोड़ बाहर आने में कामयाब हो गए.
उधर, सीएम अशोक गहलोत ने जिला कलेक्टर को राहत एवं बचाव कार्यों के संबंध में निर्देश दिए और घायलों का इलाज सुनिश्चित करने को कहा है.
वहीं इस दर्दनाक हादसे पर पीएम मोदी ने भी ट्वीट कर दुख जताया और पीड़ित परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है. पीएम ने कहा कि हादसे में जान गंवानेवाले हर शख्स के परिजनों को 2 लाख रुपये, जबकि प्रत्येक घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे. पीड़ित परिवारों को ये राशि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दी जाएगी.