दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ के बाद लक्ष्मीनगर के शकरपुर इलाके से 5 संदिग्ध लोगों गिरफ्तार किया है. इनमें से दो पंजाब और तीन कश्मीर से बताए जा रहे हैं. डीसीपी स्पेशल सेल प्रमोद कुशवाहा ने ANI को बताया कि सभी गिरफ्तार संदिग्ध पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई समर्थित गुट से संबंध रखते हैं, हालांकि अभी तक इनके आतंकी संगठन का पता नहीं लग पाया है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि पकड़े गए संदिग्ध दिल्ली में किसी बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एनकाउंटर के दौरान कुल 13 राउंड फायरिंग हुई.