Petrol की बढ़ती कीमतों को देखते हुए इसके विकल्प तलाशे जा रहे हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री Nitin Gadkari ने ऐलान किया है कि अगले तीन से चार महीनों में फ्लेक्स-फ्यूल पर चलने वाले वाहनों के लिए आदेश जारी कर दिए जाएंगे और ऑटो कंपनियों को इसके लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. फ्लेक्स-फ्यूल इंजन वो होते हैं जो एक से अधिक ईंधन विकल्पों पर चल सकते हैं. मसलन पेट्रोल और इथेनॉल या पेट्रोल और मेथनॉल.
गडकरी ने दावा किया कि ग्रीन ईंधन समाधान पर जोर देने से नागरिकों को पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से कुछ राहत मिलेगी. साथ ही ये पर्यावरण के लिए भी बेहतर होगा.
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि भारत अपने पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन बेड़े को भी बायो-CNG, इथेनॉल, मेथनॉल और इलेक्ट्रिक जैसे ग्रीन ईंधन में बदल रहा है.
ये भी पढ़ें| Petrol-Diesel Price: फिर महंगा हुआ डीजल, जानिए आपके शहर में क्या है तेल का हाल?