Floods in Kerala: देश में उत्तर से दक्षिण तक मौसम की मार पड़ रही है. सबसे खराब हालात केरल में हैं. यहां मौसम विभाग ने 24 अक्टूबर तक तेज बारिश की आशंका जताई है जिसके मद्देनजर केरल में 11 बांधों को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. आलम ये है कि बढ़ते जलस्तर के मद्देनजर एशिया के सबसे ऊंचे आर्क डैम में शामिल इडुक्की बांध (Idukki Dam) के दो दरवाजे खोल दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: Kerala Flood: केरल में बाढ़-बारिश का कहर, दूल्हा-दुल्हन पतीले में बैठ पहुंचे शादी स्थल
दरअसल मौसम विभाग ने कहा है कि बुधवार से केरल में बारिश फिर तेज होगी. जिसके मद्देनजर राज्य सरकार अभी से ही बड़े डैम्स को खाली करने में जुट गई है. इसी रणनीति के तहत चलाकुडी नदी पर बना शोलयार बांध, कक्की नदी पर बना कक्की बांधी, एर्नाकुलम में इजामलयार और पतनमतिट्टा में पम्पा बांध के फाटक खोल दिए गए हैं.
इसके अलावा सरकार ने आठ बांधों को लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. दूसरी तरफ केरल सरकार ने सबरीमला स्थित भगवान अयप्पा मंदिर की तीर्थयात्रा भी फिलहाल रोक दी है. आरणमुला, किदंगन्नूर और ओमल्लूर के तटीय इलाकों में भी अलर्ट जारी किया गया है.
प्रदेश में राहत आपदा केंद्रों की संख्या 247 तक बढ़ा दी गई है. NDRF की 11 टीमों को राहत और बचाव कार्य में लगाया गया है.
ये भी पढ़ें: Delhi Rains: अक्टूबर की बारिश ने तोड़ा 61 साल का रिकॉर्ड, 7 साल बाद साफ हवा में सांस ले रही है दिल्ली