मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विदेश मामलों को लेकर संसदीय कंसलटेटिव कमेटी की शनिवार को हुई बैठक के दौरान राहुल गांधी और एस जयशंकर के बीच तीखी बहस हुई. रिपोर्ट्स में बैठक में मौजूद रहे लोगों के हवाले से लिखा है कि दोनों नेताओं के बीच भारत कि विदेश नीति को लेकर सवाल जवाब हुए और राहुल गांधी ने जयशंकर से पूछा कि चीन को लेकर क्या आपके पास एक स्पष्ट रणनीति है जिसे तीन वाक्यों में बताया जा सकता है? राहुल गांधी की चिंता थी कि अमेरिका और चीन को लेकर दुनिया तेजी से दो हिस्सो में बंट रही है इसपर भारत का क्या स्टैंड है. इसके जवाब में जयशंकर बोले कि हम रूस और जापान को भी किनारे नहीं कर सकते, ये दोनों भी बड़ी शक्तियां हैं और भारत हमेशा से इस पक्ष में रहा है कि दुनिया बहुस्तरीय हो. हालांकि इन तीखे सवाल-जवाबों के बाद मीटिंग एक सौहार्दपूर्ण नोट पर खत्म हुई.