प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को संसद में अपने भाषण में देश के अहम ओहदों पर आईएएस अफसरों के होने का मुद्दा उठाया. इस दौरान पीएम ने उनको 'बाबू' कहकर भी संबोधित किया. मोदी ने कहा कि देश में क्या आईएएस ही बड़े पदों पर रहेंगे और ये कौन सी बड़ी ताकत बनाकर रख दी गई है? इसके जवाब में भारत सरकार में सचिव में रहे पूर्व आईएस अधिकारी अनिल स्वरूप ने सिलसिलेवार तरीके से 8 सवाल पीएम मोदी से पूछे और सभी में पहले ये लिखा कि वो पीएम मोदी की बातों से सहमत हैं. स्वरूप ने पूछा कि सीसीआई के प्रमुख, UIDAI, FSSAI, राम मंदिर की कमेटी का अध्यक्ष, नीति आयोग का सीईओ, IRDA का चेयरमैन और RBI का गवर्नर IAS बाबू को क्यों बनाया गया है? हालांकि अनिल स्वरूप ने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा है कि मैं भक्त नहीं हूं लेकिन मैं ये मानता हूं कि नरेंद्र मोदी देश को मिले अच्छे नेताओं में से एक हैं.