पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने मीडिया पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कई मीडिाय संस्थान चाहते हैं कि जज उनके हिसाब से काम करें और ऐसा ना करने पर जजों के खिलाफ खबर लिखने की धमकी दी जाती है. दुर्भाग्य से कई ऐसे लोग हैं जो घुटने टेक रहे हैं और ये असली खतरा है. 'इंडिया टुडे एन्क्लेव में गोगोई बोले कि ये किस तरह के हमले हैं, क्या कोई जज या पूर्व जज इन धमकियों से डर जाएगा, अगर किसी जज को डर लगेगा तो क्या वो काम कर पाएंगे. गोगोई ने तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा के आरोपों के संदर्भ में कहा कि उनके पास सही जानकारी नहीं है. बता दें कि मोइत्रा ने संसद में भाषण के दौरान गोगई के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों का उल्लेख किया था. इसके अलावा उन्होंने राम मंदिर से जुड़े सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर रंजन गोगोई पर आपत्तिजनक बयान दिया था.