Mayawati's Mother Dies: बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) की मुखिया मायावती के लिए शनिवार को एक बुरी खबर आई. दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Former CM Mayawati) की मां का शनिवार को निधन हो गया. वो 92 साल की थीं. बताया जा रहा है कि उनका निधन दिल की गति रुकने के कारण हुआ है. इस बात की जानकारी BSP नेता सतीश चंद्र मिश्र ने ट्वीट कर दी.
ये भी पढ़ें: UP Election: CM योगी पर बरसे अखिलेश- विकास नहीं, विनाश की राजनीति करती है BJP
BSP की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मायावती अपनी मां के निधन की सूचना मिलने के तुरंत बाद दिल्ली के लिए रवाना हो गईं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मायावती की मां रामरती का अंतिम संस्कार रविवार को दिल्ली में किया जाएगा. बता दें कि करीब एक साल पहले मायावती के पिता प्रभु दयाल का 95 साल की उम्र में निधन हो गया था.