Luizinho Faleiro joins TMC: गोवा के पूर्व सीएम और कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे लुईज़िन्हो फ़लेरियो ने टीएमसी का दामन थाम लिया है. बुधवार को कोलकाता में फ़लेरियो ने 10 लोगों के साथ अभिषेक बनर्जी की मौजूदगी में तृणमूल कांग्रेस ज्वाइन की. इससे पहले ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने उनका स्वागत किया.
TMC से जुड़ने के बाद फ़लेरियो ने कहा कि मैं दीदी के साथ एक नए सफर की शुरुआत कर रहा हूं, गोवा को एक विश्वसनीय विकल्प की जरूरत है. उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य कांग्रेस परिवार को एकजुट करना है, भाजपा और उसकी विभाजनकारी नीतियों को हराना है.
इससे पहले ट्वीट कर ममता बनर्जी ने कहा- ''गोवा के पूर्व सीएम, 7 बार के विधायक और गोवा के दिग्गज नेता लुईज़िन्हो फ़लेरियो का तृणमूल कांग्रेस परिवार में स्वागत करना मेरे लिए गर्व की बात है. हम एक साथ गोवा के लिए खड़े होंगे. विभाजनकारी ताकतों से लड़ेंगे और गोवा के लिए एक नई सुबह की शुरुआत करने की दिशा में काम करेंगे.'' इससे पहले फ़लेरियो ने कांग्रेस से 40 साल पुराना नाता तोड़ते हुए कहा था कि, कांग्रेस पार्टी के पतन के रुकने की अब कोई उम्मीद नहीं बची है.