जम्मू-कश्मीर ( Jammu and Kashmir )के पूर्व राज्यपाल (EX Governor )और बीजेपी की सरकार में केंद्रीय मंत्री रह चुके जगमोहन (Jagmohan) का सोमवार को निधन हो गया. 94 साल की उम्र में उन्होंने दिल्ली के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली. बताया जा रहा है कि बीते कुछ वक्त से वो बीमारी से जूझ रहे थे. दो बार जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल रह चुके जगमोहन दिल्ली और गोवा के उपराज्यपाल भी रह चुके हैं. उन्होंने नगरीय विकास तथा पर्यटन मंत्री का कार्यभार भी संभाला था.
जगमोहन के निधन पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर शोक जताया है. पीएम ने लिखा- जगमोहन जी का निधन देश के लिए बहुत बड़ी क्षति, उन्होंने हमेशा भारत की बेहतरी की दिशा में काम किया.