कोर्ट से 'भगोड़ा' घोषित हो चुके मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह (Parambir Singh) के ठिकाने का पता चल गया है. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से लगी फटकार के बाद परमबीर सिंह ने मीडिया से बात कर बताया है कि वो इस वक्त चंडीगढ़ (Chandigadh) में हैं और जल्द ही जांच में शामिल होंगे.
परमबीर ने कहा कि उन्हें जो भी कहना है वो कोर्ट में कहेंगे. कोर्ट की फटकार के बाद परमबीर के वकील ने अदालत को बताया था कि वो भारत में ही हैं और विदेश नहीं भागे हैं.
ये भी पढें: UP Police के 8 कर्मियों पर डकैती का केस दर्ज, अदालत के आदेश पर हुई FIR
दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर को गिरफ्तारी से फौरी राहत भी दी है, इस बात पर हैरानी जताते हुए कि मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर को मुंबई जाने से ही डर लगता है.
आपको बता दें कि परमबीर सिंह पर महाराष्ट्र में उगाही समेत कुल 5 केस दर्ज हैं. उन्हें कोर्ट ने भगोड़ा घोषित कर दिया है और अगर वो पेश नहीं होते हैं तो उनकी संपत्ति की कुर्की भी चालू हो जाएगी.