AIIMS में भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री Dr. Manmohan Singh की तबीयत में अब सुधार है. दिल्ली AIIMS के एक अधिकारी ने बताया कि मनमोहन सिंह की हालत अब स्थिर है. हालांकि वो कमजोरी महसूस कर रहे हैं और डॉक्टर्स की निगरानी में हैं.
AIIMS के डॉक्टर नीतीश नायक के मार्गदर्शन में एक टीम उनका इलाज कर रही है. मनमोहन सिंह को दो दिन पहले बुखार आया था और AIIMS ले जाने से पहले वो कमजोरी महसूस कर रहे थे. उन्होंने गर्दन में भी दर्द की भी शिकायत की थी.
बता दें कि पिछले कुछ सालों से पूर्व पीएम का स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा है. साल 2009 में दिल्ली AIIMS में ही उनकी कोरोनरी बाईपास सर्जरी हुई थी. इसके बाद इस साल अप्रैल में जब वे कोरोना की चपेट में आए थे तो भी उन्हें AIIMS में भर्ती कराया गया था.
ये भी पढ़ें| सिंघु बॉर्डर हत्याकांड पर राजनीति ON, देखें किसने निशाने पर है कौन?