पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह( Manmohan Singh) को बुखार और कमज़ोरी की शिकायत के बाद दिल्ली के एम्स में भर्ती करवाया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें दो दिन पहले बुखार आया था और बुधवार को चिकित्सकों की राय के आधार पर उन्हें यहां दाखिल करवाया गया है. मनमोहन सिंह इसी साल कोविड से संक्रमित हो गए थे जिसके चलते 18 अप्रैल को उन्हें एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था, 10 दिन अस्पताल में रहने के बाद 29 अप्रैल को
उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई थी.
88 साल के मनमोहन सिंह ने कोरोना के टीकों की दो खुराक ले रखी है. पूर्व प्रधानमंत्री को शुगर की बीमारी है और वो दो बाईपास सर्जरी भी हो करवा चुके हैं. पिछले साल एक नई दवा के कारण रिएक्शन और बुखार होने के बाद भी मनमोहन सिंह को एम्स में भर्ती कराया गया था. कई दिनों के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली थी.